कुछ रचनाकारों के लिए आत्मानुभूति/स्वयं के अनुभव के साथ-साथ बाह्य दबाव भी महत्त्वपूर्ण होता है। ये बाह्य दबाव कौन-कौन से हो सकते हैं?

कुछ रचनाकारों की रचनाओं में स्वयं की अनुभूति से उत्पन्न विचार उनके लिखने के लिए जिम्मेदार होते हैं साथ ही कुछ बाह्य दबाव भी उन्हें लिखने के लिए मजबूर करते हैं| निम्न प्रकार के बाह्य दबाव लेखकों को लिखने के लिए मजबूर करते हैं-

(क) समाज की परिस्थितियाँ


(ख) आर्थिक लाभ या कहें की जीवन जीने के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाना


(ग) प्रकाशकों और संपादकों का आग्रह


(घ) किसी विशिष्ट व्यक्ति या समूह के पक्ष में विचार व्यक्त करने का दवाव


4